Edited By Kuldeep, Updated: 29 Mar, 2025 09:02 PM

राज्य में लगातार धूप खिलने के बावजूद भी तापमान में कोई खास उछाल नहीं आ रहा है। न्यूनतम तापमान में भी कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है, अपितु जहां राज्य में शून्य से ऊपर तापमान चला हुआ था, वहीं कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 0.6 डिग्री पहुंच गया है।
शिमला (संतोष): राज्य में लगातार धूप खिलने के बावजूद भी तापमान में कोई खास उछाल नहीं आ रहा है। न्यूनतम तापमान में भी कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है, अपितु जहां राज्य में शून्य से ऊपर तापमान चला हुआ था, वहीं कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 0.6 डिग्री पहुंच गया है। केलांग में 0.7 डिग्री, कल्पा में 2.6 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान की बात करें तो ऊना में 33.4 डिग्री रहा है, जोकि पिछले दिन के मुकाबले माइनस 1.6 डिग्री कम है। नाहन में भी तापमान घटा है और यहां माइनस 1.9 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री रहा है।
राजधानी शिमला में हल्के बादलों के बीच खिली धूप के चलते अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री रहा है और 0.9 डिग्री की आंशिक बढ़ौतरी हुई है। ऊना के अलावा बिलासपुर व धौलाकुआं में ही 30 डिग्री से ऊपर अधिकतम तापमान चला हुआ है, जबकि अन्य शहरों में 30 डिग्री से नीचे अधिकतम तापमान चला हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क बना रहा और आगामी एक सप्ताह तक मौसम पूरी तरह से साफ बना रहेगा। उत्तर-हिमालयी क्षेत्र में शुष्क मौसम बना हुआ है, जिससे आगामी दिनों में अभी बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं।