Edited By Kuldeep, Updated: 13 Apr, 2025 09:19 PM

राज्य की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी और मध्य व मैदानी इलाकों में बारिश के क्रम के बाद रविवार को हल्के बादलों के साथ धूप खिली, जिससे तापमान में थोड़ा उछाल आया है।
शिमला (संतोष): राज्य की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी और मध्य व मैदानी इलाकों में बारिश के क्रम के बाद रविवार को हल्के बादलों के साथ धूप खिली, जिससे तापमान में थोड़ा उछाल आया है। मौसम विभाग की मानें, तो 16 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे आगामी दिनों में मौसम फिर से खराब रहेगा। रविवार को धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रहा, जबकि ऊना में 31.8 व शिमला में 23.2 डिग्री रहा। राज्य में बीते 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश हुई, जिसमें सोलन में सबसे अधिक 16, रोहड़ू व बलद्वाड़ा में 15-15, संगड़ाह में 10, कसौली में 9, बिलासपुर में 6, काहू, जुब्बड़हट्टी, मनाली, सुंदरनगर व हमीरपुर में 5-5, कोठी में 4, आर.एल. बी.बी.एम.बी. व सांगला में 3-3, पंडोह, जाटों बैराज, शिमला व कल्पा में 2-2 सैंटीमीटर वर्षा हुई है। सोलन व धर्मशाला में ओलावृष्टि हुई, जबकि शिमला, सुंदरनगर, जुब्बड़हट्टी, कांगड़ा, जोत व भुंतर में मेघ गरजना हुई।
इसके अलावा प्रचंड हवाओं का असर भी प्रदेश के कई हिस्सों में देखा गया। बिलासपुर में सबसे अधिक 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। बजौरा में 46.3, रिकांगपिओ, सुंदरनगर और कुफरी में 40.8 तथा बरठीं में 37 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार व मंगलवार को मौसम पूरी तरह से साफ बना रहेगा, लेकिन 16 अप्रैल से सक्रिय हो रहे एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस दिन उच्च पर्वतीय इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा और 17 अप्रैल को भी ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। 18 अप्रैल को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम, जबकि 19 अप्रैल को राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।