Edited By Kuldeep, Updated: 24 Dec, 2024 10:45 PM
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, पर्यटन नगरी शिमला में घूमने आए झूमने वाले सैलानियों को पुलिस हवालात में बंद न करे।
शिमला (भूपिन्द्र): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, पर्यटन नगरी शिमला में घूमने आए झूमने वाले सैलानियों को पुलिस हवालात में बंद न करे। उन्हें प्यार से होटल में पहुंचाएं, क्योंकि 24 दिसम्बर से 2 जनवरी तक आयोजित हो रहा विंटर कार्निवाल सैलानियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सैलानियों से प्लास्टिक व खाने-पीने की चीजों को कूड़ेदान में डालने की अपील की, ताकि शिमला साफ व सुथरा रहे। यह बात उन्होंने मंगलवार को शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही।
सुक्खू ने कहा कि सरकार ने 23 दिसम्बर, 2024 से 5 जनवरी, 2025 तक रेस्तरां और अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों को चौबीसों घंटे खोलने के संबंध में अधिसूचना जारी की है ताकि पर्यटकों और आगंतुकों को राज्य में भ्रमण के दौरान किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। अब यह ढाबे व रेस्तरां मालिकों पर है वह कब अपनी दुकानें बंद करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटकों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करेगी।