Edited By Kuldeep, Updated: 28 Mar, 2025 05:25 PM

राज्य के समर वैकेशन स्कूलों में 29 मार्च को दसवीं और बारहवीं कक्षाओं को छोड़कर शेष कक्षाओं का परिणाम घोषित किया जाएगा।
शिमला (प्रीति): राज्य के समर वैकेशन स्कूलों में 29 मार्च को दसवीं और बारहवीं कक्षाओं को छोड़कर शेष कक्षाओं का परिणाम घोषित किया जाएगा। हालांकि 31 मार्च काे स्कूलों में यह परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना था, लेकिन 31 मार्च को ईद की छुट्टी होने के चलते यह परीक्षा परिणाम 29 मार्च को घोषित किया जा रहा है। इस दौरान छात्रों के रिपोर्ट कार्ड शिक्षक, अभिभावकों के साथ सांझा करेंगे। छात्रों के पूरे साल की परफॉर्मैंस को भी बताया जाएगा। इस वर्ष पहली से आठवीं कक्षा के पुअर परफॉर्मैंस देने वाले छात्रों को फेल किया जाएगा। इससे पूर्व छात्रों का प्रमोट कर दिया जाता था, लेकिन इस बार केंद्र सरकार के आदेशों के बाद प्रदेश में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।
साथ ही दौरान रिजल्ट के आधार पर छात्रों को रैमेडियल कक्षाएं देने की रूपरेखा भी बनाई जाएगी। इस दौरान छात्रों के कक्षावार रिजल्ट शिक्षा विभाग को भी भेजे जाएंगे। इसके अलावा स्कूल शिक्षा संवाद कार्यक्रम में ऑफलाइन शिक्षण सीखने की प्रक्रिया के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए माता-पिता की भूमिका, विद्यार्थियों के पढ़ने की सामग्री, निपुण भारत के तहत मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का कार्यान्वयन कार्यक्रम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, मूल्यांकन की ग्रेडिंग प्रणाली, विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम की असैसमैंट के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, आकलन में सीखने के अंतराल की पहचान और खराब प्रदर्शन के कारणों का पता लगाना जैसे मुद्दों पर भी शिक्षक चर्चा करेंगे। साथ ही मामले पर अभिभावकों से सुझाव लेंगे।
पहली अप्रैल से नहीं होंगी छुट्टियां, नया सैशन होगा शुरू
समर वैकेशन स्कूलों में इस बार पहली अप्रैल से छुट्टियां नहीं होगी। इस बार सरकार ने वैकेशन शैड्यूल में बदलाव किया है। ऐसे में इस वर्ष अप्रैल में होने वाली चार दिन की छुट्टियां नहीं होंगी। बल्कि पहली अप्रैल से स्कूलों में नया सैशन शुरू किया जाएगा।