Edited By Kuldeep, Updated: 23 Nov, 2024 09:10 PM
राजधानी शिमला के संजौली में बनी अवैध मस्जिद को एमसी कोर्ट के आदेशों के बाद गिराने का काम निरंतर जारी है। शनिवार को संजौली मस्जिद कमेटी के लोगों ने एक मंजिल को पूरी तरह से गिरा दिया है और दूसरी मंजिल को गिराने का काम शुरू कर दिया है।
शिमला (अम्बादत): राजधानी शिमला के संजौली में बनी अवैध मस्जिद को एमसी कोर्ट के आदेशों के बाद गिराने का काम निरंतर जारी है। शनिवार को संजौली मस्जिद कमेटी के लोगों ने एक मंजिल को पूरी तरह से गिरा दिया है और दूसरी मंजिल को गिराने का काम शुरू कर दिया है। संजौली मस्जिद कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने कहा कि कोर्ट के आदेशों के बाद मस्जिद कमेटी खुद अवैध मस्जिद को तोड़ रही है। एमसी कोर्ट ने तीन मंजिल को गिराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कमेटी की ओर से अभी तक मस्जिद की छत तथा ऊपर की एक मंजिल को गिरा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि दूसरी मंजिल को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। इस मंजिल को भी एक-दो दिनों में तोड़ दिया जाएगा। इसके बाद सिर्फ एक मंजिल तोड़ने के लिए शेष रह जाएगी। मोहम्मद लतीफ ने कहा कि तोड़ने का काम तो किया जा रहा है मगर यहां से निकल रहे मलबे को डंपिंग करना मुश्किल हो रहा है। तोड़ने के लिए भी लेबर की कमी आ रही है। जो लेबर लगाई गई थी वह घर चली गई है, ऐसे में खुद ही तोड़ने का काम किया जा रहा है। गौर रहे कि संजौली मस्जिद कमेटी द्वारा बीते 12 सितम्बर को लिखित में नगर निगम आयुक्त को मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ने की पेशकश की गई। इसके बाद शिमला में मस्जिद विवाद शांत हुआ था।