Edited By Kuldeep, Updated: 03 Aug, 2024 10:20 PM
मौसम विभाग के अनुसार 9 अगस्त तक हल्की से मध्यम वर्षा होने का यैलो अलर्ट रहेगा। शनिवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा हुई, जिसमें बरठी में 18.5, ताबो में 3, बजौरा में 1.5, हमीरपुर, नारकंडा में 0.5-0.5, बिलासपुर में 1.5, कांगड़ा में 0.1,...
शिमला: मौसम विभाग के अनुसार 9 अगस्त तक हल्की से मध्यम वर्षा होने का यैलो अलर्ट रहेगा। शनिवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा हुई, जिसमें बरठी में 18.5, ताबो में 3, बजौरा में 1.5, हमीरपुर, नारकंडा में 0.5-0.5, बिलासपुर में 1.5, कांगड़ा में 0.1, धर्मशाला में 0.6 मिलीमीटर वर्षा हुई और सुंदरनगर में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है।
1 एनएच, 77 सड़कें, 131 ट्रांसफार्मर किए ठीक
शनिवार को थोड़ा मौसम खुलने के साथ ही सड़कों, बिजली ट्रांसफार्मरों व पेयजल योजनाओं को दुरुस्त बनाया गया है। एक नैशनल हाईवे, 77 सड़कें, 131 बिजली ट्रांसफार्मर और 20 पेयजल योजनाओं को रिस्टोर किया गया है। राज्य में सुबह 3 एनएच, 191 सड़कें, 294 बिजली ट्रांसफार्मर और 120 पेयजल योजनाएं खराब पड़ी हुई थीं। शाम तक 2 एनएच, 114 सड़कें, 163 बिजली ट्रांसफार्मर व 100 पेयजल योजनाएं ही बंद हैं, जिनमें से अधिकांश को रविवार को दुरुस्त बना दिया जाएगा।