Edited By Kuldeep, Updated: 22 Jan, 2025 08:27 PM
बारिश व बर्फबारी के अलर्ट के बीच बुधवार दिन को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रही।
शिमला (संतोष): बारिश व बर्फबारी के अलर्ट के बीच बुधवार दिन को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रही। हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार रात्रि से गुरुवार शाम तक बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है, ऐसे में गुरुवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के पर्यटन स्थलों सहित राज्य के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की आस बंधी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार नालदेहरा, मनाली व शिमला शहर के अलावा कुफरी, नारकंडा, सोलंग वैली व सिस्सू में गुरुवार शाम तक बर्फबारी होने की आशंका है। इसके अलावा जिला शिमला, किन्नौर, लाहौल-स्पीति व सिरमौर की ऊंची पहाड़ियों में मध्यम बर्फबारी, जबकि सोलन, मंडी, शिमला, कुल्लू, सिरमौर, किन्नौर, चम्बा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर में हल्की वर्षा हो सकती है। 24 जनवरी से राज्य में आगामी 5 दिनों तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा।