एन.आई.आर.एफ. की रैंकिंग में आई.आई.टी. मंडी को मिला 73वां रैंक

Edited By Kuldeep, Updated: 05 Jun, 2023 11:26 PM

shimla nirf mandi 73rd rank

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एन.आई.आर.एफ. यानी नैशनल इंस्टीच्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क -2023 की रैंकिंग जारी कर दी है। इसके तहत ओवरआल रैंकिंग में आई.आई.टी. मंडी को 73वां स्थान मिला है।

शिमला (ब्यूरो): केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एन.आई.आर.एफ. यानी नैशनल इंस्टीच्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क -2023 की रैंकिंग जारी कर दी है। इसके तहत ओवरआल रैंकिंग में आई.आई.टी. मंडी को 73वां स्थान मिला है। टॉप 100 संस्थानों में हिमाचल का यह इकलौता संस्थान है। पिछले साल आई.आई.टी. मंडी को 43वां रैंक मिला था। इस बार इसे को 49.03 का स्कोर मिला है, जबकि साल 2022 में ये स्कोर 51.05 था। हलांकि टॉप-200 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इस बार भी बाहर हो गया है। पिछले वर्ष भी प्रदेश विश्वविद्यालय को टॉप-200 में जगह नहीं मिली थी। ओवरआल रैंकिंग में सोलन जिले की शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटैक्नोलॉजी एंड मैनेजमैंट साइंस ने 139वां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा कांगड़ा जिले के चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय को 158वां रैंक मिला है। सोलन जिले की डा. वाई.एस. परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टीकल्चर एंड फोरैस्ट्री को 164वां रैंक हासिल हुआ है। इस साल इस सूची में 4 संस्थानों को जगह मिली है। टॉप यूनिवर्सिटी की सूची मेंटॉप-200 में शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटैक्नोलॉजी एंड मैनेजमैंंट साइंसिज को 73वां रैंक मिला है, जबकि साल 2022 में यह 96वें स्थान पर थी। डा. वाई.एस. परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टीकल्चर एंड फोरैस्ट्री को इस सूची में 115वां स्थान मिला है। इसके अलावा कांगड़ा जिले के चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय को 159वां स्थान मिला है। सोलन जिले की महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी को 172वां रैंक मिला है।

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में टॉप-200 की सूची में हिमाचल
इंजीनियरिंग संस्थानों में हिमाचल को निफ्ट की लिस्ट में देश के 200 बैस्ट इंजीनियरिंग संस्थानों में जगह मिली है। इनमें से 4 हिमाचल प्रदेश के हैं। आई.आई.टी. मंडी को इस लिस्ट में 56.49 अंकों के साथ 33वां रैंक मिला है। नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, हमीरपुर को 127वां और सोलन की शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटैक्नोलॉजी एंड मैनेजमैंट साइंसिज को 139वां रैंक हासिल हुआ है। इस लिस्ट में सोलन की जे.पी. यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टैक्नोलॉजी ने भी जगह बनाई है और उसे 170वां रैंक मिला है।

मैनेजमैंट संस्थानों में प्रदेश का प्रदर्शन
इसी तरह मैनेजमैंट इंस्टीच्यूट की रैंकिंग लिस्ट में भी हिमाचल के दो संस्थान शामिल हैं। देश के 125 बैस्ट मैनेजमैंट इंस्टीच्यूट्स में आई.आई.एम. सिरमौर को 98वां रैंक हासिल हुआ है। शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटैक्नोलॉजी एंड मैनेजमैंट साइंसिज को 119वां स्थान मिला है। शूलिनी यूनिवर्सिटी को फार्मेसी के टॉप-125 संस्थानों में भी 41वां रैंक मिला है। कृषि और संबंधित क्षेत्रों से जुड़े टॉप-40 संस्थानों में दो हिमाचल के हैं। इसमें कांगड़ा के चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय को 14वां और सोलन जिले की डा. वाई.एस. परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टीकल्चर एंड फोरैस्ट्री को 17वां रैंक मिला है। इसके अलावा आर्किटैक्चर की श्रेणी में देशभर के कुल 30 संस्थानों को जगह मिली है। इनमें से हमीरपुर का एन.आई.टी. 28वें स्थान पर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!