Edited By Kuldeep, Updated: 27 Aug, 2024 10:49 PM
केंद्रीय चुनाव आयोग ने वर्ष 2001 बैच की आईएएस अधिकारी नंदिता गुप्ता को हिमाचल का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से इस संदर्भ में मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई।
शिमला (कुलदीप): केंद्रीय चुनाव आयोग ने वर्ष 2001 बैच की आईएएस अधिकारी नंदिता गुप्ता को हिमाचल का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से इस संदर्भ में मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। आयोग ने राज्य सरकार को नंदिता गुप्ता को सौंपे गए सभी कार्यभार से मुक्त करने के निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि नंदिता गुप्ता को किसी भी अतिरिक्त कार्यभार का दायित्व न सौंपा जाए। नंदिता गुप्ता के मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किए जाने के बाद मनीष गर्ग को इस पदभार से मुक्त कर दिया गया है। मनीष गर्ग इसके बाद केंद्र सरकार में अपनी सेवाएं देंगे।