सी.एम. अभी रहेंगे होम आइसोलेट, घर से ही होगा काम

Edited By Kuldeep, Updated: 19 Oct, 2020 06:15 PM

shimla jairam thakur home isolate

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अभी आने वाले कुछ दिन होम आइसोलेट रहकर घर से ही सरकारी कामकाज का निपटारा करेंगे।

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अभी आने वाले कुछ दिन होम आइसोलेट रहकर घर से ही सरकारी कामकाज का निपटारा करेंगे। वह 22 अक्तूबर को प्रदेश के 6 संगठनात्मक जिलों नूरपुर, कांगड़ा, पालमपुर, देहरा, सुंदरनगर और कुल्लू के शिलान्यास कार्यक्रम में भी ऑनलाइन ही जुड़ेंगे। भाजपा के इन कार्यालयों का शिलान्यास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे, जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ नेता अलग-अलग स्थानों पर मौजूद रहेंगे। कार्यालयों का शिलान्यास करने के बाद नड्डा पार्टी नेताओं एवं कार्यकत्र्ताओं को भी संबोधित करेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार अधिकारियों से संपर्क करके कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अटल सुरंग रोहतांग उद्घाटन के उपरांत शिमला लौटने के बाद होम आइसोलेट हैं। वहां से लौटने के कुछ दिन बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद वह होम आइसोलेट रहकर ऑनलाइन ही अधिकारियों के संपर्क में हैं। उनकी गैर मौजूदगी में कई महत्वपूर्ण निर्णय मंत्री स्तर पर लिए गए हैं। इसमें इंटरस्टेट बस सेवा को शुरू करने के अलावा स्कूलों को 100 फीसदी स्टाफ के साथ खोला गया है। इसके लिए एस.ओ.पी. और अन्य दिशा-निर्देश केंद्रीय गाइडलाइन को आधार बनाकर तैयार किए गए हैं।

बाद में तय होगी मंत्रिमंडल बैठक की तिथि
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के होम आइसोलेशन से लौटने के बाद मंत्रिमंडल बैठक की तिथि तय होगी। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा होगी, जिसमें प्रदेश में स्कूलों के संचालन को लेकर नए सिरे से दिशा-निर्देश तय किए जा सकते हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से अनलॉक को लेकर जारी गाइडलाइन पर चर्चा होगी।

फैस्टीवल सीजन में लगातार हो रही मॉनीटरिंग
फैस्टीवल सीजन में लगातार सरकार मॉनीटरिंग कर रही है, क्योंकि शरद नवरात्र शुरू होते ही मंदिरों में रौनक लौट आई है। ऐसे में सभी जिलाधीशों के माध्यम से रिपोर्ट प्रदेश सरकार से सांझा की जा रही है, जिसमें मंदिर प्रशासन की तरफ से की गई व्यवस्था सहित अन्य तरह की जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!