Edited By Kuldeep, Updated: 02 Apr, 2025 09:27 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातक प्रथम वर्ष से तृतीय वर्ष तक की कक्षाओं के कुछ पेपरों की तिथियों में बदलाव किया है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातक प्रथम वर्ष से तृतीय वर्ष तक की कक्षाओं के कुछ पेपरों की तिथियों में बदलाव किया है। पेपर क्लैश होने की शिकायतें विद्यार्थियों की ओर से आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पेपरों की तिथि में बदलाव किया है। इसके तहत बीकॉम प्रथम वर्ष में बिजनैस लॉ का पेपर (कोर्स नंबर बीसी 1.3) अब 3 मई को होगा, जबकि प्रथम वर्ष पत्रकारिता विषय मेें इंट्रोडक्शन ऑफ रेडियो (कोर्स नंबर बीजेएमसीपीएसी 102) की परीक्षा अब 9 मई को होगी।
इसके अलावा स्नातक द्वितीय वर्ष की पेपरों की तिथियों में किए गए बदलाव के तहत टूरिज्म का कोर्स नंबर टीटीएमसी और टीटीएमसीजीई 201 (ट्रैवल एजैंसी एंड टूअर ऑप्रेशन) की परीक्षा अब 10 मई को होगी, जबकि एजुकेशन का कोर्स नंबर ईडीएन 201 सीसी (मनोविज्ञान आधारित शिक्षा) की परीक्षा भी अब 10 मई को होगी। टूरिज्म का कोर्स नंबर टीटीएमसी 204 और टीटी एमसीजीई 204 (टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन एंड एसोसिएशन) का पेपर अब 13 मई को होगा, जबकि जियोग्राफी विषय का कोर्स नंबर जीईओजीपी 201 सीसी (ह्यूमन जियोग्राफी कोर्स) का पेपर अब 13 मई को होगा। एजुकेशन के कोर्स नंबर ईडीएन 202 सीसी (डिवैल्पमैंट ऑफ एजुकेशन इन इंडिया विषय) का पेपर अब 14 मई को होगा।
इसके अलावा स्नातक तृतीय वर्ष बीए, बीएसस और बीकॉम की कुछ परीक्षाओं की तिथियां भी बदली हैं। इसमें बीकॉम की कोर्स नंबर बीसी3.2 ओल्ड और बीसी 3.1 (फंडामैंटल्स एंड फाइनांशियल मैनेजमैंट) की परीक्षा की अब 30 अप्रैल को होगी, जबकि कम्प्यूटर एप्लीकेशन (कोर्स नंबर सीओएमपी 302टी.एच. (डाटा स्ट्रक्चर व फाइल प्रोसैसिंग) का पेपर अब 9 मई को होगा और जर्नलिज्म के कोर्स नंबर बीजेएमसीपीएडी 301 (सामुदायिक व पारंपरिक मीडिया) का पेपर अब 9 मई को होगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि इससे संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वैबसाइट से भी प्राप्त की जा सकती है।