Edited By Kuldeep, Updated: 05 Aug, 2025 09:24 PM

बीएड कालेजों को प्रोविजनल तौर पर काऊंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति मिलने के बाद सभी निजी बीएड कालेज काऊंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
शिमला (अभिषेक): बीएड कालेजों को प्रोविजनल तौर पर काऊंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति मिलने के बाद सभी निजी बीएड कालेज काऊंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। यानी कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के शिक्षा विभाग व धर्मशाला स्थित सरकारी बीएड कालेज के अलावा 53 निजी बीएड कालेज अब आगामी 7 अगस्त से शुरू हो रही ऑनलाइन काऊंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
बीते दिनों पूर्व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने काऊंसलिंग शैड्यूल जारी करने के साथ ही एफिलिएशन फीस जमा करवाने वाले 28 निजी बीएड कालेजों में काऊंसलिंग शुरू करने का फैसला लिया था और इससे संबंधित सूची जारी की थी। इसके बाद कोर्ट के आदेशों के तहत शेष निजी बीएड कालेजों को एफिलिएशन फीस जमा करवाने का समय दिया गया और इनमें से 1 वर्ष की एफिलिएशन फीस जमा करवाने वाले कालेज प्रोविजनल तौर पर काऊंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होंगे। विश्वविद्यालय ने काऊंसलिंग में शामिल होने वाले बीएड कालेजों की अपडेटिड सूची जारी कर दी है। इससे उम्मीदवारों को राहत मिली है।