हिमाचल के नवनिर्वाचित 6 विधायकाें 12 जून को शपथ दिलाएंगे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया

Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jun, 2024 09:17 PM

shimla himachal newly elected mla oath

हिमाचल प्रदेश के 6 नवनिर्वाचित विधायक 12 जून को शपथ लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया नवनिर्वाचित विधायकों सुधीर शर्मा, इंद्रदत्त लखनपाल, राकेश कालिया, विवेक शर्मा, कैप्टन रणजीत सिंह राणा व अनुराधा राणा को शपथ दिलाएंगे।

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश के 6 नवनिर्वाचित विधायक 12 जून को शपथ लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया नवनिर्वाचित विधायकों सुधीर शर्मा, इंद्रदत्त लखनपाल, राकेश कालिया, विवेक शर्मा, कैप्टन रणजीत सिंह राणा व अनुराधा राणा को शपथ दिलाएंगे। विधानसभा के पुस्तकालय सभागार में सुबह के समय शपथ ग्रहण समारोह के बाद कांग्रेस पार्टी ने अलग से विधायक दल बैठक बुलाई है। कांग्रेस विधायक दल की यह बैठक दोपहर बाद होटल पीटरहॉफ में होगी, जिसमें नवनिर्वाचित विधायकों का परिचय करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा के 6 उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 4 व भाजपा ने 2 स्थानों पर जीत दर्ज की है। इस तरह 6 नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेते ही 68 विधानसभा के सदस्यों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सदस्य संख्या बढ़कर 65 हो जाएगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में विधानसभा में 3 निर्दलीय विधायकों होशयार सिंह, केएल ठाकुर एवं आशीष शर्मा के इस्तीफे स्वीकार करने के बाद अब 6 माह के भीतर 3 उपचुनाव होने हैं। इसके लिए अभी से सत्तारुढ़ कांग्रेस एवं विपक्षी भाजपा तैयारियों में जुट गई है। यह चुनाव दोनों दलों के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। इस्तीफा देने वाले 3 पूर्व विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान किया था तथा बाद में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। अब इन तीनों को उम्मीद है कि उपचुनाव में भाजपा उनको टिकट देगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!