Edited By Kuldeep, Updated: 14 Jun, 2024 07:25 PM
हिमाचल प्रदेश में 3 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनावों के दौरान आचार संहिता को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने स्पष्ट किया है जिससे लोगों की शंकाएं दूर होंगी।
जिला हमीरपुर में लागू होगी आदर्श आचार संहिता
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में 3 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनावों के दौरान आचार संहिता को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने स्पष्ट किया है जिससे लोगों की शंकाएं दूर होंगी। शिमला से जारी बयान में उन्होंने बताया कि कांगड़ा व सोलन जिलों के केवल उन्हीं विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी जिनमें उपचुनाव होने हैं। यानि कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र, सोलन जिले के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में ही आदर्श आचार संहिता लागू होगी तथा इन जिलों के बाकी क्षेत्र आदर्श आचार संहिता के दायरे में नहीं आएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के दृष्टिगत पूरे हमीरपुर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।
उपचुनावों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू
प्रदेश में 3 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनावों के लिए चुनाव विभाग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसी के साथ इन हलकों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इन तीनों हलकों में 21 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।