Edited By Kuldeep, Updated: 15 Nov, 2024 09:13 PM
अब परिवहन विभाग राज्य में टैंपो-ट्रैवलर को भी रूट परमिट जारी करेगा। इसके लिए करीब 250 रूट चिन्हित कर दिए गए हैं और साथ ही परिवहन निगम की निदेशक मंडल में 200 टैंपो-ट्रैवलर खरीदने को भी स्वीकृति मिल चुकी है।
शिमला (ब्यूरो): अब परिवहन विभाग राज्य में टैंपो-ट्रैवलर को भी रूट परमिट जारी करेगा। इसके लिए करीब 250 रूट चिन्हित कर दिए गए हैं और साथ ही परिवहन निगम की निदेशक मंडल में 200 टैंपो-ट्रैवलर खरीदने को भी स्वीकृति मिल चुकी है। बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम सवारियों वाले रूटों पर इन टैंपो-ट्रैवलरों को चलाने की योजना है। इससे न तो आप्रेटर को घाटा होगा और लोगों को भी यातायात सुविधा मुहैया होगी।
बसों के परमिट की तर्ज पर इन टैंपो-ट्रैवलरों को भी रूट परमिट जारी होंगे। परिवहन विभाग ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में इसका सर्वे भी करवाया है। वर्तमान में एचआरटीसी के बेड़े में 3180 बसें हैं, जबकि निजी करीब 3300 बसें चलती हैं। टैंपो-ट्रैवलर के आ जाने से परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी और ग्रामीण इलाकों के लोगों को परिवहन सुविधा मुहैया होगी।