Himachal: एचपीयू , एसपीयू और 18 कॉलेजों को केंद्र ने जारी की 11 करोड़ की राशि

Edited By Kuldeep, Updated: 24 May, 2025 06:39 PM

shimla college rs 11 crore released

केंद्र सरकार ने प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों को पीएम उषा योजना के तहत 11 करोड़ की राशि जारी की है। इससे शिक्षण संस्थानों में मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ की जाएंगी।

शिमला (प्रीति): केंद्र सरकार ने प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों को पीएम उषा योजना के तहत 11 करोड़ की राशि जारी की है। इससे शिक्षण संस्थानों में मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ की जाएंगी। इसके साथ ही प्रदेश के 2 जिलाें कांगडा और ऊना में 2-2 नए गर्ल्स होस्टल का भी निर्माण किया जाएगा। 5 करोड़ की लागत से यह होस्टल बनाए जाएंगे। केंद्र से राशि मिलने के बाद विभाग ने एचपीयू, एसपीयू और 18 कॉलेजों को 11 करोड़ की राशि जारी कर दी है।

इसमें भरमौर कॉलेज, नादौन, पांगी, तीसा, ऊना, धर्मशाला, रामपुर, घुमारवीं, बंगाणा, सैंट बीड्स कॉलेज, भोरंंज, डीएवी कांगड़ा, डीएवी कोटखाई, नालागढ़, पालमपुर, हरिपुर मंडी, ठियोग व मंडी कॉलेज को इस बजट के तहत राशि जारी की गई है। एचपीयू और एसपीयू को भी इसके तहत ग्रांट जारी की गई है। विभाग की मानें तो 2 महीने के अंदर केंद्र से प्रदेश को यह तीसरी किस्त जारी की गई है। पिछली ग्रांट का समय पर यूटिलाइजेशन सर्टीफिकेट देने पर इस बार प्रदेश को जल्द यह ग्रांट मिली है। इससे कॉलेजों में कमियों को भी दूर किया जा सकेगा।

बीते मार्च में 2 विश्वविद्यालयों और 14 कॉलेजों को जारी की गई थी 11 करोड़ की राशि
इससे पूर्व बीते मार्च महीने में उच्च शिक्षा विभाग ने 2 विश्वविद्यालयों और 14 कॉलेजों को लगभग 11 करोड़ रुपए का बजट जारी किया था। इस दौरान एच.पी.यू. को 2 करोड़ 20 लाख रुपए का बजट दिया गया है। इसमें हमीरपुर काॅलेज, चुवाड़ी, डिग्री कालेज लिल्हकोठी, डिग्री कालेज बंगाणा, डिग्री कालेज घुमारवीं, डिग्री कालेज अम्ब, डिग्री कालेज सीमा रोहड़ू, आरकेएमवी कालेज, डिग्री कालेज नाहन, डिग्री कालेज बीटन, डीएवी कोटखाई, डिग्री कालेज दौलतपुर चौक, डिग्री कालेज भरमौर और डिग्री कालेज पालमपुर को ग्रांट जारी की गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!