Edited By Kuldeep, Updated: 09 Jul, 2024 11:04 PM
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नामांकन दर में लगातार गिरावट को देखते हुए प्री प्राइमरी कक्षा में छात्रों के नामांकन और देखभाल के संबंध में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष कोहली की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
शिमला (ब्यूरो) : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नामांकन दर में लगातार गिरावट को देखते हुए प्री प्राइमरी कक्षा में छात्रों के नामांकन और देखभाल के संबंध में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष कोहली की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के तहत अब अंशकालिक मल्टीटास्क वर्कर, दैनिक वेतन पर अंशकालिक जलवाहक, चपड़ासी और मिड-डे मील कर्मचारियों को बच्चों के देखभाल की अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गई हैं।
मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि कई प्री प्राइमरी कक्षाओं में छात्रों की संख्या 10 से भी कम है। इसी को बढ़ाने के लिए विभाग ने यह नए आदेश जारी किए हैं। स्कूलों में छोटे बच्चों की देखभाल के लिए अभी तक कोई भी नियुक्तियां नहीं की गईं। ऐसे में उक्त कर्मचारियों को यह अतिरिक्त कार्य दिया है।