Edited By Rahul Singh, Updated: 02 Sep, 2024 10:05 AM
पिकअप को बैंक करते समय इसकी चपेट में आए व्यक्ति की मौत हो गई। कुमारसैन पुलिस थाना के तहत दर्ज रिपोर्ट में पूर्ण सिंह पुत्र स्व. गोवर्धन दास निवासी शैला डाकघर फरल तहसील कुमारसैन ने बताया कि वह चालक दीपक अपनी गाड़ी (नंबर-एच.पी.92.2101) से शैला में सेब...
शिमला, (संतोष): पिकअप को बैंक करते समय इसकी चपेट में आए व्यक्ति की मौत हो गई। कुमारसैन पुलिस थाना के तहत दर्ज रिपोर्ट में पूर्ण सिंह पुत्र स्व. गोवर्धन दास निवासी शैला डाकघर फरल तहसील कुमारसैन ने बताया कि वह चालक दीपक अपनी गाड़ी (नंबर-एच.पी.92.2101) से शैला में सेब की पेटियां उतार रहा था।
जब चालक ने अपनी गाड़ी पिकअप को बैंक किया तो रणजीत सिंह पुत्र स्व. सुंदर सिंह कटव निवासी शैला वाहन के फ्रेम की चपेट में आ गया और यक्ति की घायल हो गया। उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल लाए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चालक दीपक पुत्र शेर सिंह डोगरा निवासी मलोग डाकघर तारा देवीके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।