शर्मसार! भोरंज में महज 40 रुपये को लेकर साथी मजदूर की हत्या, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Edited By Jyoti M, Updated: 02 Jan, 2025 01:00 PM

shameful a fellow worker was murdered in bhoranj for just rs 40

भोरंज में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, यहां पर महज 40 रुपये को लेकर साथी मजदूर की हत्या कर दी गई। यह मामला 26 दिसंबर को भोरंज के सम्मूताल में घटित हुआ था। पुलिस को दी शिकायत में आरती देवी निवासी गांव नेतवापुर, डाकघर उमरिया बाजार, तहसील...

हिमाचल डेस्क। भोरंज में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, यहां पर महज 40 रुपये को लेकर साथी मजदूर की हत्या कर दी गई। यह मामला 26 दिसंबर को भोरंज के सम्मूताल में घटित हुआ था। पुलिस को दी शिकायत में आरती देवी निवासी गांव नेतवापुर, डाकघर उमरिया बाजार, तहसील धनघटा, जिला संत कबीरनगर, उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी गांव सम्मूताल तहसील भोरंज ने कहा कि 26 दिसंबर को शाम 7:00 बजे जब वह अपने बच्चों के साथ घर पर थी, बाहर जोर-जोर से चीखने की आवाज सुनाई दी।

सड़क पर पेट्रोल पंप के नजदीक यूपी निवासी रामदरश ने पति संदीप को पकड़ रखा था। इस दौरान रामदरश के साडू अमरजीत ने बांस के डंडे से इसके पति के सिर पर प्रहार कर दिया और मौके से भाग गए। मारपीट के दौरान संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। लेकिन अब छह दिन के बाद संदीप ने एम्स बिलासपुर में उपचार के दौरान बीती रात को दम तोड़ दिया।

जांच में जुटी पुलिस 

पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। महिला ने कहा कि इस दौरान उसके मौसा समरजीत और पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी मौके पर थे। जो कि बस्सी अस्पताल ले गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को यह जानकारी दी गई कि गिरने से संदीप चोटिल हुआ है। ऐसे में केस दर्ज नहीं हुआ था।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!