Edited By prashant sharma, Updated: 07 Dec, 2021 10:55 AM

डलहौजी उपमंडल के तहत आते गोली गांव में देर रात हुए आग के कारण 2 दुकानें जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार कमल किशोर निवासी गोली रात को अपनी दुकान में सो रहा था, करीब 3 बजे अचानक उसका दम घुटने लगा।
डलहौजी (शमशेर महाजन) : डलहौजी उपमंडल के तहत आते गोली गांव में देर रात हुए आग के कारण 2 दुकानें जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार कमल किशोर निवासी गोली रात को अपनी दुकान में सो रहा था, करीब 3 बजे अचानक उसका दम घुटने लगा। उसने बाहर आकर देखा तो उसकी दुकान की ऊपरी मंजिल और साथ लगती दुकान के भी ऊपरी हिस्से में भयंकर आग लगी हुई थी। उसने शोर मचाते हुए स्थानीय निवासियों को भी इसकी सूचना दी और साथ ही फायर ब्रिगेड विभाग को भी इसकी सूचना दी गई। इस पर लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और देखते ही देखते लकड़ी की बनी यह दुकानें जलकर राख हो गई।
मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने भी बमुश्किल आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि इस आग में किसी भी तरह के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है और आग लगने के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल सका है। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें मिली है जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने विभाग के कर्मचारियों की एक टीम बनाकर घटनास्थल की ओर भेजा है ताकि अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस आंकलन की रिपोर्ट आने के बाद ही पीड़ितों को मुआवजा देने सहित अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।