Sirmour News: 6 महीने बाद अपने परिवार से कुछ ​इस तरह मिला मानसिक रोगी

Edited By Kuldeep, Updated: 27 Jul, 2024 06:09 PM

sarahan mental patient recovered

पच्छाद पुलिस के प्रयास से गत 6 माह से अपने परिजनों से बिछड़ा मानसिक रोगी पवन अपने परिजनों के पास पहुंच गया है।

सराहां: पच्छाद पुलिस के प्रयास से गत 6 माह से अपने परिजनों से बिछड़ा मानसिक रोगी पवन अपने परिजनों के पास पहुंच गया है। स्थानीय थाना के एचएएसआई नरेश शर्मा की मेहनत रंग लाई और अपने परिवार से पिछड़े इस मानसिक रोगी युवक को उसके भाई को सौंपा। दरअसल सराहां बाजार में एक व्यक्ति काफी समय से घूम रहा था, जो बहुत कम बातचीत करता था। गत 25 जुलाई को जायका भोजनालय में खाना खाने के दौरान भोजनालय के मालिक सुशील शर्मा ने एचएएसआई नरेश शर्मा को इसके बारे में जानकारी दी। सुशील शर्मा ने उन्हें बताया कि यह व्यक्ति अपने आप को मुरैना मध्य प्रदेश का बताता है।

इस पर एचएएसआई ने थाना के एसएचओ से सलाह-मशविरा करने के उपरांत और करीब दो घंटे बातचीत करने पर उन्हें मालूम चला कि यह व्यक्ति पवन पुत्र चमन सिंह गांव टिकेटगड़ी, पंचायत बेलागांव व थाना केलारस, जिला मुरैना, मध्य प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने संबंधित थाना व पंचायत के प्रधान गिरिराज से संपर्क किया। उन्होंने व्हाट्सएप पर उसकी फोटो भेजी जिसके बाद उसकी शिनाख्त हो पाई। शनिवार को उसका भाई रविंद्र सिंह पच्छाद पुलिस स्टेशन पहुंचा जहां उसे जरूरी हिदायत देकर पवन को उसके हवाले कर दिया गया। इस अवसर पर पवन के परिजनों ने एचएएसआई व पच्छाद पुलिस के सहयोग की प्रशंसा करते हुए इसके लिए आभार आभार जताया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!