नगर परिषद की बैठक में विकास कार्यों को लेकर हगांमा, 2 महिला पार्षदों ने किया Walkout

Edited By Vijay, Updated: 17 Dec, 2019 07:10 PM

ruckus in meeting of city council

मंगलवार को नगर परिषद सुंदरनगर की बैठक में उस समय हंगामा हो गया जब बीबीएमबी क्षेत्र के तहत आने वाले 2 वार्डों में पिछले काफी समय से विकास कार्यों को लेकर महिला पार्षदों की पुरुष पार्षदों के साथ बहसबाजी हो गई। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया।

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंगलवार को नगर परिषद सुंदरनगर की बैठक में उस समय हंगामा हो गया जब बीबीएमबी क्षेत्र के तहत आने वाले 2 वार्डों में पिछले काफी समय से विकास कार्यों को लेकर महिला पार्षदों की पुरुष पार्षदों के साथ बहसबाजी हो गई। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। बैठक में हंगामे के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यकारी अधिकारी द्वारा चुप्पी साधे रहने के चलते कालोनी क्षेत्र के तहत आने वाली महिला पार्षदों रक्षा और पुष्पा ने हाऊस की बैठक से वॉकआउट कर दिया।
PunjabKesari, Meeting Image

दोनों पार्षदों का कहना है कि वे जब भी अपने एरिया में विकास कार्य को लेकर हाऊस में चर्चा करती हैं तो उनकी बात को हर बार दबा दिया जाता है, जिसके चलते उनके क्षेत्र में विकास कार्य पिछले काफी लंबे समय से ठप्प पड़े हुए हैं। पार्षद रक्षा का कहना है कि वह नगर परिषद में सबसे पुरानी और सीनियर पार्षद हैं और हाऊस में इस तरह का दुर्व्यवहार किए जाने की उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा की है।
PunjabKesari, Meeting Image

उन्होंने कहा कि जब कभी भी कोई कार्य शुरू किया जाता है तो एनओसी का बहाना देकर विकास कार्य को लटका दिया जाता है और जब बीबीएमबी क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारी विकास कार्य करवाने पहुंचते हैं तो उनके ऊपर एनओसी के नाम पर दबाव बनाकर काम को रुकवा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में कुछ कार्य कालोनी एरिया में हुए हैं और बाकी कार्य बीबीएमबी प्रशासन अपने स्तर पर करता आया है लेकिन दोनों पार्षदों में हाऊस में उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर काफी रोष है।
PunjabKesari, Meeting Image

वहीं दूसरी ओर नगर परिषद अध्यक्ष पूनम शर्मा का कहना है कि हाऊस में कुछ पार्षदों में आपस में जो भी तनातनी विकास कार्य को लेकर हुई है। वह दुर्भाग्यपूर्ण है। भविष्य में इस तरह का कोई भी हो हल्ला हाऊस में सहन नहीं किया जाएगा। हर पार्षद को अपने-अपने क्षेत्र से बात रखने का पूरा अधिकार है और नगर परिषद हर पार्षद के एरिया में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को पूरा करेगी।
PunjabKesari, City Council President Image

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!