Edited By Vijay, Updated: 09 Sep, 2020 06:18 PM

जिला कुल्लू के साथ लगती खराहल घाटी के माहिष में 2 गाड़ियाें की टक्कर के बाद एक गाड़ी के पलटने का मामला सामने आया है। यह घटना दोपहर बाद हुई जब एक कार (एचपी 01के-7112) कुल्लू से खराहल घाटी की ओर जा रही....
कुल्लू (दिलीप): जिला कुल्लू के साथ लगती खराहल घाटी के माहिष में 2 गाड़ियाें की टक्कर के बाद एक गाड़ी के पलटने का मामला सामने आया है। यह घटना दोपहर बाद हुई जब एक कार (एचपी 01के-7112) कुल्लू से खराहल घाटी की ओर जा रही थी तो मोड़ पर अचानक सामने से आ रही दूसरी गाड़ी के साथ टक्कर होने से सड़क किनारे खेतों में पलट गई। गाड़ी पलटने से चालक व सवारियों को किसी प्रकार का नुक्सान नहीं हुआ है जबकि गाड़ी को भारी क्षति पहुंची है।
वहीं चालक उत्तम राम ने बताया कि गाड़ी की छत, शीशा व ड्राइवर साइड की खिड़की पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। उसने बताया कि बुधवार दोपहर कुल्लू से खराहल घाटी की तरफ जा रहे थे तो अचानक चनसारी पंचायत के माहिष गांव में मोड़ पर ऊपर से आने वाली गाड़ी से टक्कर होनेे पर गाड़ी खेत में गिर गई। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है जबकि गाड़ी को भारी नुक्सान हुआ है।