Edited By Vijay, Updated: 01 Sep, 2024 03:09 PM
अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड एक या 2 दिन के भीतर विभिन्न विषयों पर ली गई अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित करने वाला है।
धर्मशाला (नवीन): अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड एक या 2 दिन के भीतर विभिन्न विषयों पर ली गई अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित करने वाला है। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से रिजल्ट घोषित करने संबंधित प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि सोमवार या मंगलवार तक रिजल्ट घोषित हो सकता है। बोर्ड की ओर से फाइनल आंसरशीट्स तैयार कर ली गई हैं।
जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 8 विषयों पर ली गई अध्यापक पात्रता परीक्षाओं का आयोजन 22 जून से 13 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया। जेबीटी, शास्त्री, टीजीटी नॉन-मेडिकल, एलटी, पंजाबी, उर्दू, टीजीटी आर्ट्स व मेडिकल विषयों में अध्यापक पात्रता परीक्षा देने के लिए लगभग 41675 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। अस्थायी उत्तरकुंजियों पर प्राप्त अभ्यर्थियों की आपत्तियों की समीक्षा करके फाइनल आंसरशीट्स तैयार कर ली गई हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड वर्ष में 2 बार अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित करता है। उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित होगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here