Edited By Vijay, Updated: 04 Oct, 2023 05:44 PM

बिलासपुर के लुहणू मैदान में 3 से 9 सितम्बर तक आयोजित थल सेना अग्निवीर भर्ती रैली की फाइनल मैरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि
हमीरपुर/ऊना (ब्यूरो): बिलासपुर के लुहणू मैदान में जिला ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर के अभ्यर्थियों के लिए 3 से 9 सितम्बर तक आयोजित थल सेना अग्निवीर भर्ती रैली की फाइनल मैरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि भर्ती में भाग लेने वाले अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी और टेड्रसमैन अभ्यर्थियों की फाइनल मैरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। भर्ती रैली का परिणाम वैबसाइट joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है। भर्ती में सफल हुए उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच के लिए 5 अक्तूबर को सुबह 9 बजे सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में रिपोर्ट करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222214 पर संपर्क किया सकता है।
कांगड़ा/चम्बा: सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनीष शर्मा (सेना मैडल) ने प्रैस वार्ता के माध्यम से बताया कि अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी ऑनलाइन लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयनित उम्मीदवार अपना परिणाम भारतीय सेना की आधिकारिक वैबसाइट पर देख सकते हैं। उन्होंने कांगड़ा और चम्बा जिला के सभी चयनित उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि दस्तावेज संबंधित अगामी प्रक्रिया हेतु 6 अक्तूबर सुबह 8 बजे सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here