Edited By Vijay, Updated: 17 May, 2025 11:27 AM

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस संबंध में बोर्ड ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस संबंध में बोर्ड ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। दोपहर 12 बजे प्रैस वार्ता कर बोर्ड के अध्यक्ष और उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा रिजल्ट की औपचारिक घोषणा करेंगे। प्रैस वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की उपस्थिति भी संभव मानी जा रही है। शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रह सकते हैं।
93 हजार से अधिक विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार
12वीं की वार्षिक परीक्षाएं इस वर्ष 4 मार्च से 29 मार्च तक प्रदेश भर के 2300 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। इनमें रैगुलर और स्टेट ओपन स्कूल के कुल 93 494 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। आज इन सभी विद्यार्थियों के इंतजार का अंत हो जाएगा।
एक साथ जारी होगा तीनों संकायों का रिजल्ट
बोर्ड द्वारा आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा। साथ ही, इन तीनों स्ट्रीम्स के टॉपर्स की सूची भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी की जाएगी। यह जानकारी छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
डिजी-लॉकर से मिलेंगी मार्कशीट, वैबसाइट से रिजल्ट चैक कर सकेंगे छात्र
रिजल्ट की घोषणा के तुरंत बाद परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा, मार्कशीट डिजी-लॉकर पर भी उपलब्ध करवा दी जाएंगी, जिससे छात्र कहीं से भी अपनी मार्कशीट डाऊनलोड कर सकेंगे। बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे रिजल्ट देखने के लिए अधिकृत वैबसाइट या डिजी-लॉकर जैसे विश्वसनीय माध्यमों का ही उपयोग करें।
बीते वर्ष की तुलना में बेहतर नतीजों की उम्मीद
गौरतलब है कि वर्ष 2024 में 12वीं कक्षा का कुल परिणाम 73.76 प्रतिशत रहा था। इस वर्ष छात्रों के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद की जा रही है। बोर्ड की ओर से परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया को समय पर पूरा कर लिया गया था।
रिजल्ट देखने के लिए इन वैबसाइट पर करें क्लिक
www.hpbose.org
डिजी-लॉकर:
www.digilocker.gov.in