Edited By Jinesh Kumar, Updated: 18 Nov, 2020 10:43 AM

केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला की ओर से शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए एमए (शिक्षा) कार्यक्रम में रिक्त सीटों के लिए फिर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वे उम्मीदवार जो किसी कारण से पहले आवेदन नहीं कर सके या दस्तावेज/प्रवेश शुल्क जमा करने में असफल रहे,...
धर्मशाला (नवीन): केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला की ओर से शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए एमए (शिक्षा) कार्यक्रम में रिक्त सीटों के लिए फिर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वे उम्मीदवार जो किसी कारण से पहले आवेदन नहीं कर सके या दस्तावेज/प्रवेश शुल्क जमा करने में असफल रहे, अब प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 17 नवम्बर 2020 से 25 नवम्बर 2020 तक लाइव लिंक पर विधिवत ऑनलाइन पंजीकरण फोर्म जमा करके और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं। एमए (शिक्षा) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी अनुशासन में स्नातक है। ऑनलाइन मांगे गए आवेदनों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर पंजीकरण/आवेदन करने के अलावा आवेदकों/पंजीकृत उम्मीदवारों को ई-मेल के माध्यम से दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों (10वीं, 12वीं, स्नातक की अंक तालिका और श्रेणी प्रमाण पत्र) को लाइव लिंक पर पंजीकरण पूरा होने के तुरंत बाद जमा करना होगा।
विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों के आधार पर चयनित उम्मीदवार की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 27 नवम्बर 2020 को अपलोड की जाएगी। चयनित उम्मीदवार को प्रवेश शुल्क नवीनतम 29 नवम्बर 2020 तक जमा करना होगा। स्कूल शिक्षा विभाग के अध्यक्ष के अनुसार उम्मीदवार किसी भी जानकारी के लिएए सीयूएचपी की वेबसाइट पर जाकर शैक्षणिक सत्र 2020-21 के प्रोस्पेक्टस को देख सकते है।