Edited By Vijay, Updated: 12 Jan, 2024 09:42 PM
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्राॅफी का हिमाचल व उत्तराखंड के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। उत्तराखंड की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 76 ओवर पर 9 विकेट के नुक्सान पर 229 रन बनाए।
धर्मशाला (ब्यूरो): धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्राॅफी का हिमाचल व उत्तराखंड के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। उत्तराखंड की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 76 ओवर पर 9 विकेट के नुक्सान पर 229 रन बनाए। हिमाचल प्रदेश की टीम ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। हिमाचल की टीम का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ जब उत्तराखंड को पहला झटका मात्र 8 रन पर लगा। अवनीश 4 रन बनाकर आऊट हो गए।
हिमाचल गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और मात्र 16 रन पर 3 विकेट झटक लिए। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। उत्तराखंड के खिलाड़ी मधवाल और आदित्य के बीच हुई 208 गेंदों पर 123 रन की पार्टनरशिप की बदौलत उत्तराखंड की टीम ने पहले दिन 9 विकेट के नुक्सान पर स्कोर को 229 रन तक पहुंचाया। उत्तराखंड टीम के खिलाड़ी आदित्य ने सर्वाधिक 100 रन बनाए। पहले दिन के खेल समाप्त होने तक मध्वाल 106 गेंदों पर 16 रन और राजन 46 गेंदों पर 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
हिमाचल की ओर से वैभव जी. अरोड़ा ने 17 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वैभव ने 5 ओवर मिडेन भी किए। वहीं अभिषेक एम. कुमार ने 16 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए। आरआर धवन ने 19 ओवर में मात्र 35 रन देकर 2 विकेट और अर्पित ने 9.3 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here