Edited By Kuldeep, Updated: 31 Oct, 2025 06:34 PM

उपमंडल राजगढ़ के समीप एक 19 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान तुषार पुत्र नैन सिंह निवासी गांव ज्ञानकोट दोची, तहसील राजगढ़ के रूप में हुई है।
राजगढ़ (गोपाल): उपमंडल राजगढ़ के समीप एक 19 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान तुषार पुत्र नैन सिंह निवासी गांव ज्ञानकोट दोची, तहसील राजगढ़ के रूप में हुई है। घटना वीरवार देर रात की बताई जा रही है। युवक की मां शर्मीला देवी के अनुसार उसने अपने बेटे को किसी बात पर डांटा था, जिसके बाद तुषार गुस्से में कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक जब तुषार ने दरवाजा नहीं खोला, तो मां को अनहोनी की आशंका हुई और उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही राजगढ़ थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर का दृश्य देखकर परिजन और पुलिस कर्मी स्तब्ध रह गए।
युवक पंखे से चादर के सहारे झूल रहा था। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर सिविल अस्पताल राजगढ़ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में पाया गया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले। उप पुलिस अधीक्षक वीसी नेगी के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।