जय श्री राम के नारों के बीच राजेंद्र राणा का हुआ जोरदार स्वागत, बोले- वेंटिलेटर पर है सुक्खू सरकार

Edited By rajesh kumar, Updated: 28 Mar, 2024 05:50 PM

rajendra rana got a warm welcome amid slogans of jai shri ram

सुजानपुर से जीत की हैट्रिक जमा चुके राजेंद्र राणा का भाजपा में शामिल होने के बाद आज पहली बार अपने विधानसभा हलके में पहुंचने पर हजारों लोगों की भीड़ ने जय श्री राम के नारों के साथ भव्य स्वागत किया।

हमीरपुर : सुजानपुर से जीत की हैट्रिक जमा चुके राजेंद्र राणा का भाजपा में शामिल होने के बाद आज पहली बार अपने विधानसभा हलके में पहुंचने पर हजारों लोगों की भीड़ ने जय श्री राम के नारों के साथ भव्य स्वागत किया। उनके स्वागत कार्यक्रम में सुजानपुर का पूरा भाजपा मंडल मौजूद रहा। कार्यक्रम में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा के प्रभारी पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर और नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री भी शामिल हुए।
PunjabKesari
हमीरपुर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत 
जैसे ही राजेंद्र राणा की गाड़ियों का काफिला हमीरपुर पहुंचा तो वहां ढोल नगाड़ों और रणसिंहा की गंज के साथ उनका भव्य स्वागत हुआ। फिर सराहकड़ में आयोजित जनसभा में सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा ने राजेंद्र राणा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

वेंटिलेटर पर है सुक्खू सरकार
अपने संबोधन में राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार वेंटिलेटर पर है और चंद दिनों के मेहमान है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति तमाम पीड़ा बर्दाश्त कर सकता है लेकिन स्वाभिमान से समझौता नहीं कर सकता। प्रदेश के नौ विधायकों ने प्रदेश के लिए स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी है और अपनी सीटें कुर्बान की हैं।
PunjabKesari
20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी कांग्रेस 
राजेंद्र राणा ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस ताश के पत्तों की तरह बिखर रही है और इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 20 का आंकड़ा भी पर नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पूरी दुनिया में अपना परचम फहराया है। मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व ही देश को आगे ले जा सकता है। राजेंद्र राणा ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस नेतृत्व द्वारा दूरी बनाए रखने पर कांग्रेस को आधे हाथों लिया। राजेंद्र राणा ने कहा कि उनकी घर वापसी हुई है और अब सुजानपुर के विकास को पूरी ताकत से आगे बढ़ाया जाएगा।
PunjabKesari
अनुराग ठाकुर को लीड दिलाने के लिए एकजुट होकर करेंगे काम
उन्होंने कहा कि भाजपा में उन्हें मान सम्मान प्रदान करने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आभारी है। राजेंद्र राणा ने कहा कि पूरे संस्कृत क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को बढ़-चढ़कर लीड दिलाने के लिए सभी लोग एकजुट होकर काम करेंगे। राजेंद्र राणा ने कहा कि पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इससे पहले भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा ने अपने संबोधन में कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री व लोकसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और विधानसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा को ऐतिहासिक बढ़त दिलाई जाएगी।
PunjabKesari
हिमाचल में कांग्रेस की सरकार का भी पतन हो जाएगा- विक्रम ठाकुर
पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर ने भी जनसभा को संबोधित किया और कहा कि 4 जून को जब चुनावी नतीजे आएंगे तो उसके बाद हिमाचल में कांग्रेस की सरकार का भी पतन हो जाएगा। इस अवसर पर मोहाली जिला भाजपा के वाइस प्रेसीडेंट व पूर्व सैन्य अधिकारी कर्नल भूपेंद्र सिंह शाही जी ने भी जनसभा को संबोधित किया और उन्होंने लोगों से राजेंद्र राणा को बढ़-चढ़कर सहयोग देने और भारी मतों से जीताने की अपील की ताकि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ और मजबूत किया जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!