Kangra: स्कूल ​शिक्षा बोर्ड का एक और कारनामा, तीन पेपरों में फेल छात्र हुआ प्रथम श्रेणी में पास

Edited By Kuldeep, Updated: 23 May, 2025 06:21 PM

raja ka talab school education board negligence

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के जमा दो के परीक्षा परिणाम में एक और कारनामा नजर आया है। जिससे लोगों में चर्चा बन गई है।

राजा का तालाब (योगेश): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के जमा दो के परीक्षा परिणाम में एक और कारनामा नजर आया है। जिससे लोगों में चर्चा बन गई है। ग्रेटवे पब्लिक स्कूल राजा का तालाब के छात्र निक्षय पठानिया पुत्र रवींद्र पठानिया का जब मई माह में जमा दो का परीक्षा परिणाम आया, तो उसे तीन विषयों में फेल बताया गया, जिसमें अंग्रेजी विषय में 24 अंक, फिजिक्स में 17 अंक, कैमिस्ट्री में 16 अंक दर्शाए गए। परीक्षा परिणाम में फेल बता दिया गया।

जबकि अंग्रेजी विषय के संशोधन के उपरांत जब उसका परीक्षा परिणाम आया तो निक्षय पठानिया के अंग्रेजी में 52, फिजिक्स में 59 और कैमिस्ट्री में 59 अंक व दो अन्य विषयों सहित अंकों का कुल योग 344 बना जिसका प्रतिशत 68.8 बन रहा है। इस तरह से फेल दर्शाए गए छात्र का 68.8 फीसदी अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में पास होना लोगों में आम चर्चा का विषय बन गया है कि जब निक्षय पठानिया पहले तीन विषयों में फेल दर्शाया गया था तो केवल एक पेपर के संशोधन के उपरांत तीनों पेपरों में वो कैसे पास हो गया।

उसके इतने नंबर अचानक कैसे बढ़ गए। इस बात को लेकर लोग कहने को मजबूर हो गए हैं कि इतनी बड़ी लापरवाही किसकी वजह से हुई जिससे एक बच्चे के भविष्य पर सवालिया निशान लग गए।फिलहाल परिवार में बेटे के प्रथम श्रेणी में पास होने की खुशी मनाई जा रही है। वहीं विभागीय स्टाफ पर प्रश्न चिन्ह भी खड़ा हो रहा है कि इतनी बड़ी चूक हुई तो कैसे हुई। क्योंकि अक्सर बच्चे इस तरह की लापरवाही से निराशा में चले जाते हैं और गंभीर कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!