माता राज राजेश्वरी देवी की पावन जयंती पर मरीजों को बांटे फल

Edited By prashant sharma, Updated: 04 Apr, 2021 01:32 PM

raj rajeshwari devi distributed fruits to patients on her holy birth anniversary

रविवार को सतगुरु सतपाल महाराज के आदेशानुसार जगत जननी माता राज राजेश्वरी देवी की पावन जयंती के उपलक्ष्य में जिला कुल्लू मंडी वह कांगड़ा के इंचार्ज स्वरूपा भाई की अध्यक्षता में हंस सत्संग भवन भुंतर में सत्संग का व कुल्लू हॉस्पिटल कुल्लू में मरीजों को...

कुल्लू (दिलीप) : रविवार को सतगुरु सतपाल महाराज के आदेशानुसार जगत जननी माता राज राजेश्वरी देवी की पावन जयंती के उपलक्ष्य में जिला कुल्लू मंडी वह कांगड़ा के इंचार्ज स्वरूपा भाई की अध्यक्षता में हंस सत्संग भवन भुंतर में सत्संग का व कुल्लू हॉस्पिटल कुल्लू में मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम किया गया। मानव उत्थान सेवा समिति एक अखिल भारतीय पंजीकृत आध्यात्मिक तथा सामाजिक संस्था है जो पिछले कई दशकों से आध्यात्मिक ज्ञान के प्रचार प्रसार के साथ-साथ राष्ट्र के उत्थान के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों में संल्गन है। जगत जननी माता राजराजेश्वरी देवी  के जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता का जन्म 6 अप्रैल 1930 को बद्रीनाथ के पास मेल गांव में हुआ वह बचपन से ही विलक्षण व दिव्या शक्ति थी। 

स्वरूपा ने बताया कि मानवता सेवा उत्थान समिति के द्वारा माता जगत जननी के जन्मदिवस 6 अप्रैल को होता है। हर साल समाज के अंदर धार्मिक कार्य सामाजिक कार्य करते रहते हैं। इस वर्ष कोविड-19 के तहत भी इसकी पालन करते फल वितरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील चंद्र के दिशा निर्देशों का भी पालन किया है। उन्होंने कहा कि जगत जननी माता अध्यात्म ज्ञान का प्रचार करते थे। और समाज में समाज के प्रति लोगों को जागरूक करती थी और खुद भी माता लोगों की सेवा में जुड़ी हुई रहती थी और लोगों को सत्संग सुना कर अध्यात्म के नाम पर जोड़ना और सामाजिक कार्य करना। उन्होंने कहा कि हमारी मानवता उत्थान सेवा समिति पूरे देश का विदेशों में भी ज्ञान का प्रचार करती है और सामाजिक सेवा करती है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में हर जगह मानव उत्थान सेवा समिति कार्य करती है और माता के जन्मदिवस पर सेवा करने आए हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!