Una: रायजादा ने सतपाल सत्ती को भेजा लीगल नोटिस, कहा-माफी मांगें, नहीं ताे 15 दिन बाद दायर करूंगा मानहानि का केस

Edited By Vijay, Updated: 22 Nov, 2025 11:13 PM

raizada sent legal notice to satpal satti

ऊना से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता सतपाल सिंह रायजादा ने विधायक सतपाल सिंह सत्ती को लीगल नोटिस भेजा है।

ऊना (सुरेन्द्र): ऊना से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता सतपाल सिंह रायजादा ने विधायक सतपाल सिंह सत्ती को लीगल नोटिस भेजा है। आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए रायजादा ने कहा कि या तो सत्ती उन पर लगाए व्यक्तिगत चरित्र हनन के आरोपों पर माफी मांगें अन्यथा 15 दिनों के भीतर अदालत में उन पर मानहानि का मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा। वह लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और हर हाल में इसे जीतेंगे। रायजादा ने कहा कि सत्ती ने उनके होटल में वेश्यावृत्ति और धन के बंटवारे जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने 15 दिन की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है। अभी कानूनी पहलू हैं, लेकिन कुछ ही दिन के भीतर यह फुटेज मीडिया को भी जारी करेंगे। जो लड़ाई-झगड़ा उनके होटल के बाहर हुआ और उसमें गोलियां चली, उसकी पूरी फुटेज पुलिस के पास है। इस फुटेज में कुछ भाजपा समर्थित लोगों के चेहरे भी साफ दिख रहे हैं। इस संदर्भ में रायजादा ने फोटो भी मीडिया के सामने प्रस्तुत किए। जब संतोषगढ़ के आशु पुरी को गोलियां मारी गई तब एक ऐसा व्यक्ति उन्हें पकड़े हुए था जिसकी फोटो भाजपा नेताओं के साथ है। क्या भाजपा की यह साजिश तो नहीं थी जिसमें कांग्रेस नेताओं को उकसाकर यह कांड करवाया गया।

मुझ पर लगाए जा रहे व्यक्तिगत लांछन 
रायजादा ने कहा कि उन पर व्यक्तिगत लांछन लगाए जा रहे हैं जबकि हर कार्य कानूनी तौर पर है। उनके होटल व्यवसाय को भी बदनाम किया जा रहा है। चरित्र हनन की राजनीति की जा रही है, या तो सत्ती इसे साबित करें या माफी मांगें अन्यथा अदालत में केस का सामना करें। उन्होंने कहा कि जिस कालोनी की वह बात कर रहे हैं वह उनकी पैतृक भूमि है। कांगड़ा बैंक से जो ओटीएस स्कीम ली गई है वह कोई ऋण की खैरात नहीं है बल्कि जयराम सरकार के समय जारी की गई आरबीआई गाइडलाइंस के मुताबिक ओटीएस स्कीम है और इसके तहत 400 से अधिक लोगों ने ऋण की वापसी की है।

सत्ती के संबंध में भी करूंगा कई खुलासे 
पूर्व विधायक ने कहा कि वह शीघ्र ही विधायक सतपाल सत्ती के संबंध में भी कई खुलासे करेंगे। डीसी ऑफिस के पास कैसे दुकान ली गई और इसे बिना किसी परमिशन के दोनों तरफ से खोला गया। इसके अतिरिक्त कई अन्य ऐसे मामले हैं, जिनकाे लेकर वह दस्तावेज जुटा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस संतोषगढ़ निवासी का मर्डर हुआ, उस मामले में भाजपा नेता जिस प्रकार से हंसी ठिठोले दिखा रहे थे वह निश्चित तौर पर अमानवीय है। उन्होंने कहा कि विधायक सत्ती का मानसिक संतुलन खो गया है और इसी वजह से वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। रायजादा ने कहा कि सत्ती विधायक हंसराज की बात क्यों नहीं करते। वह अपने पार्टी के अध्यक्ष के भाई पर लगे आरोपों पर क्यों नहीं बोलते हैं?

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!