Edited By Kuldeep, Updated: 04 Nov, 2025 09:43 PM

गांव सहलाना, पंचायत मकड़ौली में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। लगभग 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सत्या देवी पर उनके ही बेटे रणजीत ने बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
रैहन (दुर्गेश): गांव सहलाना, पंचायत मकड़ौली में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। लगभग 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सत्या देवी पर उनके ही बेटे रणजीत ने बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। हमले में सत्या देवी के सिर और हाथ से खून निकल आया, जबकि दोनों टांगों पर भी निशान पाए गए हैं। घटना के बाद पीड़िता ने इंदौरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सत्या देवी का मैडीकल परीक्षण करवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मैडीकल रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।