धर्मशाला : मैक्लोडगंज में देह व्यापार का पर्दाफाश, अमृतसर की महिला गिरफ्तार

Edited By Vijay, Updated: 02 Jul, 2023 08:01 PM

prostitution racket busted in mcleodganj woman from amritsar arrested

पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस टीम ने शनिवार-रविवार की रात को इस मामले का पर्दाफाश किया है। मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है तथा 2 युवतियों को रैस्क्यू किया है।

धर्मशाला (ब्यूरो): पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस टीम ने शनिवार-रविवार की रात को इस मामले का पर्दाफाश किया है। मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है तथा 2 युवतियों को रैस्क्यू किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि अमृतसर की एक महिला मैक्लोडगंज व आसपास के क्षेत्र में सैक्स रैकेट चला रही है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला को दबोचने के लिए जाल बिछा दिया। पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल में आरोपी अमृतसर की महिला फंस गई। मौके पर पुलिस ने महिला के साथ आई अमृतसर की ही 2 युवतियों को रैस्क्यू किया। 

3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
आरोपी महिला को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उधर, एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर ने बताया कि शनिवार-रविवार की रात को पुलिस ने मैक्लोडगंज में सैक्स रैकेट चलाने वाली पंजाब के अमृतसर की एक महिला को गिरफ्तार किया है और 2 युवतियां रैस्क्यू की हैं। आरोपी महिला को न्यायालय ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!