Edited By Vijay, Updated: 18 Feb, 2023 11:56 PM

सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में प्रिंस मोबाइल गैलरी से करीब 35 लाख रुपए के मोबाइल की चोरी के मामले में गिरोह के सदस्य को राजस्थान के मेवात से 4 वर्ष बाद गिरफ्तार किया है।
पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में प्रिंस मोबाइल गैलरी से करीब 35 लाख रुपए के मोबाइल की चोरी के मामले में गिरोह के सदस्य को राजस्थान के मेवात से 4 वर्ष बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन छठा आरोपी काफी समय से फरार था। आरोपी अरशद उर्फ पुंगी पुत्र मुहर खान निवासी मेवात हरियाणा को उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने 31 अगस्त, 2018 देर रात को प्रिंस मोबाइल गैलरी में गैंग ने मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि मालिक ने कार का पीछा किया था, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहे थे।
इस मामले में पुलिस ने पहले राजस्थान के अलवर के रहने वाले जुबेर अहमद, हरियाणा के मेवात के इकबाल, मोहम्मद दानिश, वसीम अकरम व तारीफ के अलावा तलसीम को गिरफ्तार किया था। आशंका जाहिर की जा रही है कि अरशद उर्फ पुंगी की संलिप्तता अन्य राज्यों में आपराधिक गतिविधियों में हो सकती है। इसकी जानकारी जल्द ही पांवटा साहिब पुलिस द्वारा पड़ोसी राज्यों में भी शेयर की जाएगी। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि आरोपी को पीओ घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर विशेष निर्देश जारी किए हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-174ए के तहत अलग मामला भी दर्ज किया गया है। आरोपी अरशद से पूछताछ की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here