पुलिस ने स्निफर डॉग 'अमरो' की मदद से पकड़ी 1.2 करोड़ रुपए की चरस, मंडी के दंपति सहित 4 गिरफ्तार

Edited By Vijay, Updated: 31 Oct, 2025 11:57 AM

police seized hashish worth rs 1 2 crore with help of sniffer dog 4 arrested

दिल्ली पुलिस की के-9 यूनिट के जांबाज कुत्ते 'अमरो' ने दो अलग-अलग अभियानों में पुलिस को लगभग 1.2 करोड़ रुपए की चरस पकड़वाने में मदद की है।

नई दिल्ली (भाषा): दिल्ली पुलिस की के-9 यूनिट के जांबाज कुत्ते 'अमरो' ने दो अलग-अलग अभियानों में पुलिस को लगभग 1.2 करोड़ रुपए की चरस पकड़वाने में मदद की है। इन कार्रवाइयों में कुल 3.15 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली चरस बरामद की गई और हिमाचल प्रदेश के एक दंपति समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार पहला अभियान 22 अक्तूबर को चलाया गया जब एक टीम ने मुकंदपुर चौक के पास एक संदिग्ध कार का पीछा कर उसे रोका। कार की शुरुआती तलाशी में कुछ भी हाथ नहीं लगा। लेकिन जब पुलिस का शक बना रहा तो उन्होंने मदद के लिए के-9 यूनिट को बुलाया। मौके पर पहुंचे पुलिस के स्निफर डॉग 'अमरो' ने कुछ ही देर में कार के अंदर बनी एक गुप्त जगह को सूंघकर पहचान लिया। जब उस जगह को खोला गया तो उसमें से 2.06 किलोग्राम चरस बरामद हुई। इस कार में सवार हिमाचल प्रदेश के मंडी निवासी चुन्नी लाल और उसकी पत्नी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

कुल्लू से चरस खरीद कर लाए थे आराेपी
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि त्याैहाराे के मौसम में दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में इस ड्रग्स की भारी मांग थी। यह चरस हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के जंगली इलाकों में नेपाली तस्करों से खरीदी गई थी। चुन्नी लाल ने बताया कि उसने यह खेप कुल्लू के ही रहने वाले प्रकाश चंद से खरीदी थी। इस सुराग पर काम करते हुए पुलिस टीम ने 28 अक्तूबर को मुख्य सप्लायर प्रकाश चंद को भी कुल्लू से गिरफ्तार कर लिया। जांच के दाैरान पता चला की आराेपी एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में 10 साल की सजा काटकर 2023 में ही जेल से रिहा हुआ था और बाहर आते ही फिर से ड्रग्स तस्करी के धंधे में लग गया था।

हिमाचल से चरस ले जा रहा मुंबई का तस्कर गिरफ्तार
एक अन्य अभियान में दिल्ली पुलिस ने 'अमरो' की मदद से 24 अक्तूबर को दिल्ली के मुकरबा चौक के पास 1.09 किलोग्राम चरस के साथ मुंबई निवासी योगेश कोलंबेकर को गिरफ्तार किया। योगेश यह खेप हिमाचल प्रदेश से मुंबई ले जा रहा था और दिल्ली को एक ट्रांजिट पॉइंट के रूप में इस्तेमाल कर रहा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!