Edited By Vijay, Updated: 29 May, 2024 05:33 PM
6 साल की लंबी लड़ाई के बाद बीबीएमबी सिक्योरिटी सलापड़ के प्रभारी के पद पर तैनात पुलिस अधिकारी रामलाल ठाकुर को सेवानिवृत्ति से 3 दिन पहले पदोन्नति दी गई है। बिलासपुर जिला के हरनोड़ा गांव निवासी एएसआई रामलाल ठाकुर अब एसआई यानी सब इंस्पैक्टर के पद पर...
मंडी (ब्यूरो): 6 साल की लंबी लड़ाई के बाद बीबीएमबी सिक्योरिटी सलापड़ के प्रभारी के पद पर तैनात पुलिस अधिकारी रामलाल ठाकुर को सेवानिवृत्ति से 3 दिन पहले पदोन्नति दी गई है। बिलासपुर जिला के हरनोड़ा गांव निवासी एएसआई रामलाल ठाकुर अब एसआई यानी सब इंस्पैक्टर के पद पर प्रमोट हो गए हैं। 28 मई को विभाग ने उनकी प्रमोशन के आदेश जारी किए जबकि 31 मई को वह अपनी 36 वर्षों की सेवाओं के बाद पुलिस विभाग से रिटायर होने जा रहे हैं। एएसआई रामलाल ठाकुर 17 फरवरी, 2018 को बतौर सब इंस्पैक्टर प्रमोट हो गए थे लेकिन विभाग ने इन पर चल रहे कुछ मामलों का हवाला देते हुए पदोन्नति रोक दी जबकि वही केस दूसरे कर्मियों पर भी चले थे और उन्हें पदोन्नति के साथ बाकी सारे लाभ दे दिए गए।
रामलाल ठाकुर ने ट्रिब्यूनल कोर्ट में मामला दायर किया और वहां से जुलाई, 2019 में इनके हक में फैसला आया लेकिन विभाग ने उस फैसले को नहीं माना। इसके बाद रामलाल ने हाईकोर्ट में न्याय की गुहार लगाई। सितम्बर, 2023 को हाईकोर्ट ने रामलाल ठाकुर को प्रमोट करके सारे लाभ देने का आदेश सुनाया। बावजूद इसके पुलिस विभाग इस फैसले को मानने में कोताही बरतता रहा और सिंगल बैंच के फैसले की डबल बैंच में सुनवाई की दलील देने लग गया। सरकार ने हस्तक्षेप करते हुए सिंगल बैंच के फैसले को मानने का आदेश जारी किया तो उसके बाद अब 28 मई, 2024 को रामलाल ठाकुर की पदोन्नति के आदेश जारी हुए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here