PM Modi ने मन की बात में की जागरूक मतदाता व अंशुल शर्मा की सराहना

Edited By Vijay, Updated: 27 Jan, 2019 04:36 PM

pm modi praise the conscious voter and anshul sharma in the matter of mind

‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के 52वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए संबोधन के कार्यक्रम का प्रसारण सोलन के नगर परिषद हाल में किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद वीरेन्द्र कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सोलन (नरेश): ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के 52वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए संबोधन के कार्यक्रम का प्रसारण सोलन के नगर परिषद हाल में किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद वीरेन्द्र कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ सोलन भाजपा मंडल व भाजयुमो के पदाधिकारी मौजूद रहे। ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने हिमाचल के दुर्गम क्षेत्र लाहौल-स्पीति का जिक्र करते हुए हिमाचल के जागरूक मतदाता की तारीफ की, वहीं हिमाचल के विद्यार्थी एवं बेटे अंशुल शर्मा की भी सराहना की जो प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है।
PunjabKesari, Virender Kashyap Image

कार्यक्रम से देश की जनता को मिली बहुत प्रेरणा

इस अवसर पर संसद वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के 52वें संस्करण के संबोधन के कार्यक्रम का प्रसारण सोलन के नगर परिषद हाल में किया गया था। इस कार्यक्रम से देश की जनता को बहुत प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से ज्वलंत समस्याओं को प्रधानमंत्री सबके समक्ष रखते हैं।
PunjabKesari, People Image

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!