Una: कोहाड़छन्न गोलीकांड में घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा, बेटे का PGI में चल रहा उपचार

Edited By Vijay, Updated: 30 Oct, 2024 05:27 PM

person injured in the firing died son is being treated at pgi

कोहाड़छन्न में हुए गोलीकांड में गंभीर रूप से जख्मी हुए व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या व आर्म्स एक्ट की बनती धाराओं के तहत मामला कर लिया है।

अम्ब (अश्विनी): कोहाड़छन्न में हुए गोलीकांड में गंभीर रूप से जख्मी हुए व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या व आर्म्स एक्ट की बनती धाराओं के तहत मामला कर लिया है। गौरतलब है कि मंगलवार रात्रि उपमंडल अम्ब के तहत गांव कोहाड़छन्न में शराब के नशे में धुत्त आरोपी (सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी) ने घर के आगे सड़क पर सैर पर जा रहे बाप-बेटे पर गोली चला दी थी। गंभीर हालात में दोनों को सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टर ने दोनों को पीजीआई रैफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह राजीव मनकोटिया ने दम तोड़ दिया जबकि उसके बेटे आदित्य का उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शिकायतकर्त्ता एक महिला ने बताया है कि मंगलवार रात्रि करीब 8.30 बजे राजीव मनकोटिया व उसकी पत्नी तथा बेटा आदित्य अपने घर के पास रास्ते में अपने कुत्ते के साथ सैर कर रहे थे तो आरोपी, जिसके साथ उनका भूमि विवाद चला हुआ है, शराब के नशे में आया और उसने राजीव मनकोटिया तथा आदित्य मनकोटिया को अपनी राइफल से गोली मार दी।

बताया जा रहा है कि राजीव मनकोटिया एक कंपनी में कार्यरत था। उसकी पत्नी नैहरियां में दुकान करती है। जिला परिषद सदस्य रजनी मनकोटिया ने कहा कि राजीव मनकोटिया घर पर बीमारी से जूझ रहे वृद्ध माता-पिता का इकलौता सहारा था। उधर, इस संगीन वारदात के बाद बुधवार को आरएफएसएल धर्मशाला से पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाकर कब्जे में लिए हैं।

आरोपी 4 दिन के रिमांड पर भेजा
एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज का कहना है कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को वारिसों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी हरदेव सिंह को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी का 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!