Edited By Rahul Singh, Updated: 31 Aug, 2024 02:34 PM
मंडी-रिवालसर-कलखर सड़क मार्ग की इतनी खस्ता हालत हो गई है कि जो भी एक बार इस पर सफर कर लेता है वह दोबारा इस मार्ग से आने जाने को तौबा कर लेता है। करीब 30 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को टू लेन में तबदील करने के चलते सड़क की हालत इस कद्र खराब हो गई है कि कई...
रिवालसर, (नि.स.): मंडी-रिवालसर-कलखर सड़क मार्ग की इतनी खस्ता हालत हो गई है कि जो भी एक बार इस पर सफर कर लेता है वह दोबारा इस मार्ग से आने जाने को तौबा कर लेता है। करीब 30 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को टू लेन में तबदील करने के चलते सड़क की हालत इस कद्र खराब हो गई है कि कई जगह यह (नि.स.) पता नहीं चलता कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। मुरम्मत के अभाव में मार्ग पर कीचड़ और गड्ढों का साम्राज्य हो चुका है जिसके कारण दोपहिया वाहन चालक अक्सर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
इसके अलावा वाहनों के कलपुर्जे टूट रहे हैं जिससे वाहन मालिकों को नुक्सान झेलना पड़ रहा है, पैदल सफर करना तो भूल ही जाओ। कुल मिलाकर इस सड़क की खस्ता हालत का खमियाजा उन राहगीरों और वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है, जिन्हें मजबूरी में इस मार्ग पर हर रोज सफर करना पड़ता है। इसके अलावा इस मार्ग की खस्ता हालत से रिवालसर बाजार के व्यापारियों को नुक्सान हो रहा है। ग्राहकों का टोटा होने से बाजार में हर समय सन्नाटा छाया रहता है।
सड़क न सुधारी तो करेंगे प्रदर्शन
रिवालसर व्यापार मंडल के प्रधान नरेश शर्मा व उनकी समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों तथा स्थानीय निवासियों ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मार्ग की दशा में सुधार करने की मांग की है। इसके अलावा लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सड़क मार्ग में सुधार नहीं हुआ तो धरने प्रदर्शन पर मजबूर होंगे।