कालीहानी दर्रे से रैस्क्यू किए पर्यटक

Edited By Kuldeep, Updated: 10 Oct, 2022 10:25 PM

patlikuhl tourist rescue

एडवैंचर टूअर आप्रेटर एसोसिएशन कुल्लू-मनाली के बचाव दल की मेहनत रंग लाई है। ए.टी.ओ.ए. बचाव दल कालीहानी दर्रे पर फंसे हुए ट्रैकर्स तक पहुंच गया है और सफलतापूर्वक ट्रैकर्स को दर्रे के ऊपर लाने में कामयाब रहा है।

पतलीकूहल (ब्यूरो): एडवैंचर टूअर आप्रेटर एसोसिएशन कुल्लू-मनाली के बचाव दल की मेहनत रंग लाई है। ए.टी.ओ.ए. बचाव दल कालीहानी दर्रे पर फंसे हुए ट्रैकर्स तक पहुंच गया है और सफलतापूर्वक ट्रैकर्स को दर्रे के ऊपर लाने में कामयाब रहा है। बचाव दल मनाली की ओर उतर रहा है। ट्रैकर्स को 4800 मीटर ग्लेशियर के पास से लाने में सफलता पाई है। महिला ट्रैकर को स्ट्रेचर पर लाया जा रहा है। ये दोनों ट्रैकर देवी की मढ़ी में पिछले 4 दिन से फंसे हुए थे, उनमें से महिला ट्रैकर को स्नो ब्लाइंडनैस का सामना करना पड़ा और वे अभी भी देखने में असमर्थ है, इसलिए दोनों बाहर नहीं निकल पाए। उनके पास खाना भी खत्म हो गया था।

एडवैंचर टूअर आप्रेटर एसोसिएशन कुल्लू-मनाली का यह दल शनिवार दोपहर को मनाली से रवाना हुआ था। डेढ़ दिन चलने के बाद यह दल रविवार को कालीहानी दर्रे पर जा पहुंचा। आमतौर पर ट्रैकर इस दूरी को तय करने में 4 दिन लगाते हैं, लेकिन टीम ने डेढ़ दिन में ही सफलता पाई। हालांकि सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान का बचाव दल भी घटनास्थल के लिए रवाना हुआ है। दोनों बचाव दल एक-दूसरे को मिल गए हैं, जिससे उनका बचाव का काम और आसान हो गया है। मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए इन लोगों ने बिना आराम किए अपना कार्य जारी रखा। बचाव टीम वापस मनाली लौट रही है।

उन्होंने बताया कि ए.टी.ओ.ए. कुल्लू-मनाली के बचाव दल में जोगी टीम लीडर सहित दीवान, खिमी, हेमराज, संजू, शेर बहादुर, कुमार व प्रकाश शामिल हैं। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि संस्थान की टीम में निरीक्षक भुवनेश्वर दास सहित सुपरवाइजर दीना नाथ, उमेश रैना, देवी सिंह, यश पाल, मैडीकल फार्मासिस्ट चमन लाल, सहायक अरुण व लोकेश सहित 4 पॉटर शामिल हैं। बचाव दल अभियान की निगरानी कर रहे एस.डी.एम. मनाली सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि बचाव दल दोनों ट्रैकर्स को बचाने में सफल रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!