Kangra: कुत्तों में फैला खतरनाक पार्वो वायरस, पशुपालन विभाग ने जारी की गाइडलाइन

Edited By Vijay, Updated: 04 Apr, 2025 05:29 PM

parvo virus spread among dogs animal husbandry department issued guideline

कुत्ते पालने के शौकीन लोग सावधान हो जाएं। कांगड़ा जिला के अधिकतर क्षेत्रों में इन दिनों कुत्तों में पार्वो नाम का वायरस फैल रहा है, जो समय पर इलाज न मिलने की वजह से इन बेजुबानों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

फतेहपुर (अजय): कुत्ते पालने के शौकीन लोग सावधान हो जाएं। कांगड़ा जिला के अधिकतर क्षेत्रों में इन दिनों कुत्तों में पार्वो नाम का वायरस फैल रहा है, जो समय पर इलाज न मिलने की वजह से इन बेजुबानों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। इस बीमारी के फैलने के पीछे कारण मौसम में हो रहे बदलाव को बताया जा रहा है। जिला कांगड़ा के अधिकतर निचले क्षेत्रों नूरपुर, फतेहपुर, इंदौरा, ज्वाली व देहरा में मौसम बदलते ही कुत्तों में खतरनाक पार्वो वायरस फैलना शुरू हो गया है। जिला पशुपालन विभाग ने इसके लिए गाइडलाइन जारी करते हुए शीघ्र ही कुत्तों को वैक्सीनेशन करवाने का आग्रह किया है।

वायरस की चपेट में आए पालतू कुत्तों का इलाज तो मालिक खुद का पैसा खर्च करवा रहे हैं, मगर सबसे बड़ा सवाल यह है कि आवारा कुत्तों को इस खतरनाक वायरस से कौन बचाएगा, क्योंकि विभाग के पास इस वायरस से बचाने के लिए सरकार से न कोई दवाइयां आती हैं और न ही संबंधित विभाग के पास इस खतरनाक वायरस के प्रति कोई योजना है। 

पशुपालन विभाग के असिस्टैंट डायरैक्टर संदीप मिश्रा ने बताया कि समय पर इलाज न मिलने की वजह से बेजुबान कुत्तों के लिए यह बीमारी जानलेवा साबित हो रही है। इस बीमारी के फैलने के पीछे कारण मौसम में हो रहे बदलाव एवं गर्मी को बताया जा रहा है। उन्होंने पशु प्रेमियों, मालिकों व एनजीओ से आग्रह किया है कि समय रहते कुत्तों को चिकित्सालय में ले जाकर वैक्सीनेशन करवाएं। वैक्सीन बाजार में उपलब्ध है।

पार्वो वायरस के ये हैं लक्षण 
पशु चिकित्सा सैंटर खटियाड़ के पशुपालन सहायक हितेन धीमान ने बताया कि पार्वो वायरस के कुछ लक्षण होते हैं, जिनसे बीमारी की पहचान की जा सकती है। इसमें उल्टी-दस्त से शुरूआत होती है। कुत्ते बहुत ज्यादा पानी पीते हैं। पानी पीने के साथ-साथ यह ठंडे स्थान में बैठे रहते हैं। छींकते हैं और मुंह से झाग निकलता है। इतना ही नहीं, कभी-कभी बदबूदार दस्त भी आते हैं। इसका इलाज भी संभव है मगर इलाज समय पर हो।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!