Edited By Kuldeep, Updated: 05 Dec, 2022 06:35 PM

पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़ बिलिंग में वर्ष 2015 में वर्ल्ड कप का सफल आयोजन करवाने वाली बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के 7 पायलट मेघालय में होने जा रही पैराग्लाइडिंग प्रतियोजित में हिस्सा लेने को रवाना हो चुके हैं।
पपरोला (गौरव): पैराग्लाइडिंग घाटी बीड़ बिलिंग में वर्ष 2015 में वर्ल्ड कप का सफल आयोजन करवाने वाली बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के 7 पायलट मेघालय में होने जा रही पैराग्लाइडिंग प्रतियोजित में हिस्सा लेने को रवाना हो चुके हैं। एसोसिएशन के निदेशक अनुराग शर्मा ने बताया कि इस वर्ल्ड कप में एक महिला पायलट सहित 6 अन्य पायलट अपना दमखम दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 10 दिसम्बर तक होगा। बी.पी.ए. के निदेशक अनुराग शर्मा ने बताया कि मेघालय में होने वाली इस प्रतियोगिता में एसोसिएशन से महिला पायलट अदिति ठाकुर सहित पायलट मनोज कुमार, पायलट सुशांत ठाकुर, पायलट वरिंद्र कुमार, पायलट राकेश कुमार, पायलट अमित कुमार व पायलट शिवजीत ठाकुर भाग ले रहे हैं। बी.पी.ए. के निदेशक ने बताया कि अगले वर्ष 2023 में बीड़ बिलिंग घाटी में उनकी संस्था की ओर से पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने को लेकर एक बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा।