Edited By Kuldeep, Updated: 27 May, 2025 10:55 PM

उपमंडल पांवटा साहिब के तहत एक मंदिर में साधु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर और शरीर पर चोटों के निशान हैं।
पांवटा साहिब (नाहन) (आशु) : उपमंडल पांवटा साहिब के तहत एक मंदिर में साधु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर और शरीर पर चोटों के निशान हैं। लिहाजा साधु की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला पांवटा साहिब के तहत शिवपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले आंबवाला गांव में स्थित चिंतपूर्णी मंदिर में सामने आया। मृतक की पहचान सोमगिरी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 60 से 65 वर्ष बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतक के सिर और कमर में चोटें के निशान पाए गए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक साधु पिछले करीब 6-7 वर्षों से मंदिर में ही रह रहा था।
मंगलवार को गांव का ही एक व्यक्ति पास के खेत में बोरवैल का काम करवा रहा था, तो इसी बीच व्यक्ति मंदिर में चला गया, तो देखा कि मंदिर में साधु सोमगिरी का शव पड़ा है। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। साथ ही डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस की मानें तो मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं। लिहाजा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण सामने आ सकेंगे। पुलिस मामले की गहनता और हर पहलू से जांच कर रही है।