Edited By Kuldeep, Updated: 30 Aug, 2024 05:47 PM
उपमंडल पांवटा साहिब में हुई मारपीट के मामले में पुलिस की कार्रवाई से आहत होकर एक व्यक्ति घर पर सुसाइड नोट छोड़कर लापता हो गया है। पुलिस लापता व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।
पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल पांवटा साहिब में हुई मारपीट के मामले में पुलिस की कार्रवाई से आहत होकर एक व्यक्ति घर पर सुसाइड नोट छोड़कर लापता हो गया है। पुलिस लापता व्यक्ति की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के रहने वाले भूपेंद्र सिंह एक होटल में काम करता है। 22 अगस्त को होटल में काम करने वाले अन्य दो कर्मचारियों के साथ उसकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। दोनों कर्मचारियों ने भूपेंद्र के साथ मारपीट की, जिससे उसे चोटें आईं। मारपीट के बाद भूपेंद्र को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। भूपेंद्र सिंह की पत्नी सरिता ने बताया कि जब शुक्रवार सुबह वह कमरे में गई, तो देखा कि उसका पति कमरे में नहीं था और कमरे में एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा हुआ था। सुसाइड नोट में भूपेंद्र ने लिखा कि पुलिस ने मारपीट के मामले में खाली रपट डाली हुई है और मारपीट करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इसलिए पुलिस की कार्रवाई से आहत होकर वह सुसाइड करने जा रहा है। सुसाइड नोट देख सरिता तुरंत पुलिस थाना में पहुंची और इसके बारे में शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद तुरंत पुलिस भूपेंद्र की तलाश में जुट गई। पुलिस ने गोविंदघाट बैरियर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें भूपेंद्र पैदल कुल्हाल उत्तराखंड की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस द्वारा व्यक्ति की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर उत्तराखंड की तरफ भेजी गई हैं उधर, एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मैडीकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की है। पुलिस लापता व्यक्ति की तलाश कर रही है।