Chamba: हिमाचल का पहला प्राकृतिक खेती उपमंडल बना चम्बा का पांगी

Edited By Kuldeep, Updated: 15 Apr, 2025 06:13 PM

pangi of chamba became the first natural farming subdivision of himachal

चम्बा जिले के दुर्गम क्षेत्र पांगी के किलाड़ में हिमाचल के इतिहास में पहली बार राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह का आयोजन हुआ।

पांगी (चम्बा)  (ब्यूरो) : चम्बा जिले के दुर्गम क्षेत्र पांगी के किलाड़ में हिमाचल के इतिहास में पहली बार राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह का आयोजन हुआ। हैलीपैड मैदान में आयोजित 78वें हिमाचल दिवस समारोह में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने हिमाचल को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. वाई.एस. परमार को याद किया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।

परेड में कुल 6 टुकड़ियां शामिल थीं, जिनका नेतृत्व आईपीएस अधिकारी रविनंदन ने किया। परेड में द्वितीय भारतीय रिजर्व बटालियन सकोह का नेतृत्व एएसआई. सत्यानाथ वालिया, महिला पुलिस का नेतृत्व एएसआई पूजा सूद, हिमाचल होमगार्ड का नेतृत्व खुशी राम, जिला चम्बा ट्रैफिक पुलिस का नेतृत्व एएसआई रविंद्र कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलाड़ की एनसीसी का नेतृत्व तनिका और होमगार्ड्स बैंड का नेतृत्व हवलदार रेत राम ने किया। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने उदयपुर-किलाड़ सड़क के सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और यह मामला केंद्र सरकार के समक्ष गंभीरता से उठाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

उन्होंने लाहौल-स्पीति प्रशासन को सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पांगी को हिमाचल का पहला प्राकृतिक खेती उपमंडल बनाने और इसके लिए 5 करोड़ रुपए का रिवॉल्विंग फंड प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने प्राकृतिक रूप से उगाए गए जौ के लिए 60 रुपए न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करने और पांगी में 10 हजार लीटर क्षमता वाला दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पांगी घाटी में विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ करने के लिए 62 करोड़ रुपए की परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। तांदी और शौर तक 11 के.वी. लाइन पर 5 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने थिरोट से किलाड़ तक 33 केवी लाइन बिछाने के लिए 45.50 करोड़ रुपए की घोषणा की। उन्होंने साच को उपतहसील का दर्जा देने और महिला मण्डल भवनों के निर्माण के लिए पर्याप्त  धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
घाटी को 20 नए बस परमिट, बस खरीद पर 40 प्रतिशत उपदान की घोषणा

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में यातायात सुविधा सुदृढ़ करने के लिए 20 नए बस परमिट जारी करने और बसों की खरीद पर 40 प्रतिशत उपदान देने के अलावा 4 माह के रोड टैक्स में छूट प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने पांगी में एक राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल और किलाड़ के नागरिक अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने होम-स्टे पंजीकरण शुल्क पर 50 प्रतिशत छूट देने तथा घाटी में संपर्क मार्गों के सुधार कार्यों के लिए 1.5 करोड़ रुपए प्रदान करने की भी घोषणा की।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!