Edited By Kuldeep, Updated: 22 Dec, 2025 10:03 PM

केसीसी बैंक के प्रशासनिक अधिकारी ने बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी को बर्खास्त किया है। यह कार्रवाई यात्रा व चिकित्सा भत्तों के दावे डिस्पैच व मूवमैंट रजिस्टर के आधार पर सही न पाए जाने पर की गई है।
पालमपुर (भृगु): केसीसी बैंक के प्रशासनिक अधिकारी ने बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी को बर्खास्त किया है। यह कार्रवाई यात्रा व चिकित्सा भत्तों के दावे डिस्पैच व मूवमैंट रजिस्टर के आधार पर सही न पाए जाने पर की गई है। बताया जा रहा है कि बर्खास्त किए गए अधिकारी के खिलाफ बैंक ने चार्जशीट जारी की गई थी। उस दौरान जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में सभी आरोपों को सही पाया था।
इस पर बरखास्तगी का आदेश जारी किया गया है। साथ ही बैंक को हुई वित्तीय क्षति की भरपाई भी ब्याज सहित करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेशों में उक्त अधिकारी को 9 प्रतिशत वार्षिक दर से भुगतान करना होगा। वहीं बैंक के एमडी जफर इकबाल ने कहा कि उक्त आदेश प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं तथा एक वरिष्ठ अधिकारी को बर्खास्त किया गया है।