Edited By Kuldeep, Updated: 04 Jul, 2022 04:28 PM

भारतीय थल सेना में अग्निवीर बनने के लिए जिला कांगड़ा और चम्बा के युवाओं के लिए जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर में 11 सितम्बर, 2022 से 24 सितम्बर, 2022 तक चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर...
पालमपुर: भारतीय थल सेना में अग्निवीर बनने के लिए जिला कांगड़ा और चम्बा के युवाओं के लिए जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर में 11 सितम्बर, 2022 से 24 सितम्बर, 2022 तक चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के चयन के लिए भर्ती रैली आयोजित करेगा। कर्नल राजीव रंजन, निदेशक भर्ती पालमपुर ने बताया कि कांगड़ा और चंबा जिले के जो युवा सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। वे आज 05 जुलाई से www.joinindianarmy.nic.in वैबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण विंडो 30 दिनों के लिए खुली रहेगी। रैली अग्निवीर सैनिक जीडी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए आयोजित की जाएगी।
आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए तकनीकी श्रेणी के लिए आवेदन करने का यह एक शानदार अवसर है। हिमाचल अधिवास छात्र जिन्होंने कक्षा 8वीं, 10वीं, या 12वीं पास की है और जिनका जन्म 01 अक्तूबर, 1999 से 01 अप्रैल, 2005 के बीच हुआ है। वैबसाइट पर प्रकाशित रैली अधिसूचना के अनुसार पात्रता मानदंड के आधार पर इन रैलियों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। कर्नल राजीव रंजन, निदेशक भर्ती पालमपुर ने कहा कि सभी उम्मीदवार आश्वस्त रहें कि पूरी भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वचलित है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे खुद पर विश्वास करें और कड़ी तैयारी करें।