Edited By Kuldeep, Updated: 25 Nov, 2024 04:17 PM
चम्बा में चरस तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार देर रात को तीसा में एसआईयू टीम चम्बा द्वारा चरस तस्कर को दबोचा है।
तीसा (सुभानदीन): चम्बा में चरस तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार देर रात को तीसा में एसआईयू टीम चम्बा द्वारा चरस तस्कर को दबोचा है। टीम तीसा-सनवाल मार्ग पर गश्त के लिए जा रही थी। इस दौरान जीरो प्वाइंट सनवाल पर एक व्यक्ति पैदल कालोनी मोड़ की तरफ जा रहा था। उसने अपनी पीठ पर एक बैग लटकाया था। शक होने पर पुलिस द्वारा गाड़ी को रोककर उसे रुकने के लिए कहा। वह एकदम हड़बड़ा गया तथा सहमकर भागने लगा।
पुलिस द्वारा कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। पुलिस द्वारा उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें चरस बरामद हुई, जिसका वजन 522 ग्राम पाया गया। आरोपी की पहचान गुलाबदीन पुत्र नूरदीन गांव खरियोगा डाकघर झज्जाकोठी तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई। थाना तीसा में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। रविवार को पुलिस द्वारा उसे डल्हौजी न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी व्यक्ति को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here